Life Motivation in Hindi





1.-: थक कर बैठा हूं हार कर नहीं अभी बाजी निकली है जिंदगी नहीं

2-: बाप की दौलत पर क्या घमंड करना अगर घमंड करना ही है तो अपने दौलत पर करो जो तुम्हारे मां बाप ने बहुत पहले सपना देखा था

3-: अकेले चलना सीख लो जरूरी नहीं है कि आज जो तुम्हारे साथ है कल भी वह तुम्हारे साथ ही रहेगा

4-:  बड़ा नौकर बनने से अच्छा है छोटा मालिक बन जाओ खुश रहोगे

5-:  मंजिल मिले या ना मिले यह अलग बात है पर हम कोशिश ना करें यह गलत बात है

6-: जब लोग तुम्हारी कॉपी करने लग जाए ना समझ लेना कि तुम सफलता की राह पर जा रहे हो

7-: जिंदगी में कभी हिम्मत नहीं हारना चाहिए मुश्किलें तो आती रहेंगी और जाति भी रहेंगी लेकिन फर्क इतना होगा कि मुश्किलें आएंगी तो हार जाओगे फिर कैसे आगे बढ़ो गे

8-: कह दो मुश्किलों से थोड़ा सा अपनी औकात में रहे जिस दिन भी उठेंगे तूफान बन कर उठेंगे फिर चाहे वह दरिया हो या फिर तूफान फिर कोई नहीं रोक सकता तुम भी नहीं

9-: बड़ा सोचो बड़ा करो छोटे करने के लिए तो अक्सर छोटे लोग ही काफी है

10-:  तुम कुछ बड़ा करने के लिए पैदा हुए हो तुम अपने आप को पहचानो आखिर तुम्हारे पास ही क्यों एक ऑफ यूनिटी आई जिसे तुम करने के लिए मना कर रहे हो

11-:  वक्त आने दो अभी वक्त हमारा नहीं है इसलिए हम चुप हैं और तुम हमें उड़ाने में लग रहे हो लेकिन एक बात का ध्यान रखना जिस दिन भी हमारा वक्त आया ना उस दिन तुम्हें ही उड़ा देंगे

12-:  जिंदगी में इंसान उतना ही बड़ा कर सकता है जितना बड़ा सोच सकता है बड़ा करने के लिए हिम्मत नहीं चाहिए पहले बड़ा सोचने के लिए हिम्मत चाहिए बढ़ा तो अपने आप हो जाएगा

13-: दौलत का घमंड अपने मां बाप को कभी मत दिखाना क्योंकि अगर वो रूठ गए ना तो तुम्हारी जिंदगी खत्म हो जाएगी

14-"  मैं अपनी इच्छा से चलता हूं दुनिया के राय से नहीं जो मेरे मन में आता है मैं वह करता हूं लेकिन जब करता हूं ना तो बड़े-बड़े लोगों की सांसे थम जाती है वैसे मेरी जिंदगी में कोई काम छोटा नहीं होता चाहे वह काम छोटा हो या फिर बड़ा


15-:  जिंदगी में एक चीज हमेशा याद रखना जब किसी काम को छोड़ने का मन करें तभी मत छोड़ना बाकी कभी भी छोड़ देना




No comments: